विद्यार्थियों शिक्षकों पालकों में दिखा उत्साह
प्रतिभागियों की 95 प्रतिशत से अधिक रही उपस्थिति
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान विषयों के सामान्य ज्ञान आधारित प्रतियोगिता का आयोजन
शहपुरा। राज्यशिक्षा केंद्र भोपाल एवं जिला शिक्षा केन्द्र डिंडौरी के निर्देशानुसार सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दूसरी से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान विषय आधारित सामान्य ज्ञान ओलम्पियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना, अभिव्यक्ति का विकास, और विषयों के प्रति रुचि बढ़ाने का और स्वयं को श्रेष्ठ साबित करने का अच्छा सकारात्मक अवसर है
प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु जनशिक्षा केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा में भी परीक्षा का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि सभी वर्ग के साथ कक्षा 2 एवं 3 के विद्यार्थियों ने भी ओएमआर शीट पर प्रविष्टियां पूर्ण की एवं उत्तर दिए जिसका अभ्यास विगत दो माह से प्रत्येक विद्यालय में कराया जा रहा था।
परीक्षा एवं व्यवस्था हेतु ज़िला परियोजना समन्वयक राघवेंद्र मिश्रा एपीसी अमित गौलिया बीईओ पीडी पटेल बीआरसीसी गुरूप्रसाद साहू केंद्राध्यक्ष प्राचार्य एवं जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी संदीप सोनी के निर्देशन में परीक्षा का सफल आयोजन किया गया कक्षानुसार पर्यवेक्षकों को व्यवस्थित परीक्षा हेतु निर्देशित किया 95 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति पर सभी शिक्षको के प्रयास की प्रसंशा की । विकासखण्ड शहपुरा के 2263 प्रतिभागी कक्षा2,3 एवं 4,5 तथा 1709 प्रतिभागी कक्षा6से8 स्तर के सम्मिलित हुए ।
यह रहे उपस्थित बीआरसीसी गुरु प्रसाद साहू, प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्ष संदीप सोनी, आरपी झारिया, केके तिवारी, राधेश्याम साहू, बीएसी लाजवंती जीवनानी, राजकुमार गुप्ता, केके अग्रवाल, केके झारिया, जनशिक्षक अश्विनी साहू अमर उलाड़ी शिव आर्मो लक्ष्मण डेहरिया एवं पर्यवेक्षक शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।