Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

24 घण्टे के अंदर एसडीएम निशा नापित की सनसनी खेज / अंधी हत्या का डिण्डौरी पुलिस ने किया खुलासा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मृतका एसडीएम निशा नापित शर्मा के पति मनीष शर्मा ने तकिए से मुंह व नाक दबाकर की थी हत्या

शहपुरा। शहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत का सोमवार को पुलिस थाना शहपुरा में बालाघाट रेंज के डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने खुलासा करते हुए कहा कि नव विवाहित महिला एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत की वजह उसके पति मनीष शर्मा के द्वारा तकिए से मुंह व नाक दबाकर हत्या की गई है।

जानकारी में बताया गया कि
दिनाँक 28/01/2024 को समय करीब शाम 4 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शहपुरा से वार्ड बाय राजेश यादव द्वारा अस्पताल शहपुरा से डॉक्टर रत्नेश दविवेदी द्वारा लिखित तहरीर भेजा गया है जिसमें मृतिका निशा नापित एसडीएम शहपुरा का मृत शरीर अस्पताल लाया गया है कि सूचना रोजनामचा में दर्ज कर मौके पर थाना प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी हमराह स्टॉफ के मौके में अस्पताल पहुँच जाँच कार्यवाही किया गया जिसमे मृतिका एसडीएम निशा नापित को उसका पति मनीष शर्मा उपचार कराने हेतु अस्पताल शहपुरा लाना बताया गया है डॉक्टर के द्वारा मृतिका के शरीर का अवलोकन किया गया जिसके मुह नाक से खून निकल रहा था घटना के संबंध में तत्काल जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एफएसएल टीम को सूचित किया गया जो सूचना मिलने पर शहपुरा अस्पताल में वरिष्ट अधिकारियों का आगमन हुआ उनके मार्ग दर्शन में मामले में गंभीरता से जाँच विवेचना कार्यवाही प्रारम्भ किया गया मनीष शर्मा निवासी ग्वालियर से शादी डॉट कॉम के माध्यम से जान पहचान होने पर एसडीएम निशा नापित एवं मनीष शर्मा दोनों ने दिनांक 03/10/2020 को गायत्री मंदिर मंडला में शादी किये थे मृतिका निशा नापित एसडीएम के दद्वारा अपने सर्विस बुक तथा बीमा, बैंक खाता में मनीष शर्मा का नामिनी के रूप में नाम दर्ज नहीं कराई थी इसी बात पर से निशा नापित एवं मनीष शर्मा के बीच में वाद विवाद झगडा होता था घटना स्थल निरीक्षण, गवाहों के कथन, पीएम रिपोर्ट, अन्य साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात होता है कि मनीष शर्मा के द्वारा दिनाँक 28/01/2024 के करीबन 4 बजे के पूर्व में मृतिका एसडीएम निशा नापित के मुंह नाक में तकिया से दबाकर हत्या किया है एवं साक्ष्य को छुपाने के लिये खून वाले कपड़ो को वासिंग मशीन में घुलने के लिये डाल दिया है तथा कुर्ती अन्य कपड़ो को धुलकर प्रांगण में सुखा दिया है मृतिका निशा नापित की शादी 03/10/2020 में हुई है जो मृतिका नव विवाहिता है जिसकी विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शहपुरा के दद्वारा विवेचना की जा रही है मामले में आरोपी मनीष पिता स्व.रघुबीर प्रसाद शर्मा उम्र 45 साल निवासी फ्लेट नं.ए 805 ब्लू बेरी डीबी सिटी थाना सिरोल ग्वालियर एवं मूल निवासी कुम्बरपुरा ठाठीपुर वार्ड नंबर 28 थाना ठाठीपुर जिला ग्वालियर का अपराध धारा 302,304 बी, 201 ताहि. का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जा रहा है। प्रकरण में पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय रेज बालाघाट एवं जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग शहपुरा महोदय जिला डिण्डौरी के मार्गदर्शन में थाना शहपुरा पुलिस के द्वारा 24 घण्टे के अंदर एसडीएम निशा नापित की सनसनी खेज हत्या का खुलासा किया गया है जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय रेंज बालाघाट के द्वारा पुलिस विवेचना में लगे अधिकारी/कर्मचारी को बीस हजार रूपये नगद इनाम की घोषणा किये है जिसमें थाना शहपुरा पुलिस थाना प्रभारी निरी एस. एल मरकाम स्टॉफ व उनि, मनोज त्रिपाठी थाना मेहंदवानी सउनि संतोष यादव चौकी प्रभारी विक्रमपुर के द्वारा विवेचना में सहयोग कर अंधी हत्या का खुलासा किया गया है।

फाईल फोटो- निशा नापित शर्मा

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]