उच्च अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी नहीं हो रही कोई कार्रवाई
भीमशंकर साहू, शहपुरा डिण्डौरी। जिले के शहपुरा तहसील मुख्यालय में उमरिया नाका चौराहे के पास अघोषित बस स्टैंड बना हुआ है। यहां पर प्रतिदिन बस चालकों के द्वारा सड़क पर ही बस खड़े कर देते हैं और सवारियां भरते रहते हैं। जिसके कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है इससे हाईवे पर आने जाने वाले राहगीरों वाहन चालकों सहित अन्य आपातकालीन वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी कई बार जिले के उच्च अधिकारियों को फोटो वीडियो के साथ दी गई। लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लगता है कि प्रशासनिक अमला भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
यहां प्रतिदिन बसें खड़ी होने से हादसे का अंदेशा बना रहता है।
वहीं उमरिया नाका से उमरिया रोड की तरफ भी सड़क के दोनों और बसें खड़ी रहती हैं जिससे भी यातायात बहुत प्रभावित होता है।
शासन-प्रशासन को चाहिए कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी समुचित व्यवस्था की जाए एवं बस चालकों को समझाइश दी जाए। जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे।
शहपुरा में उमरिया नाका चौराहा बना अघोषित बस स्टैंड, यातायात हो रहा बाधित
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं