Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पौधारोपण रविवार: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समिति डीएसएस के बढ़ते कदम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पौधे,वर्तमान और आने वाली पीढ़ी की जान है- सोहन साहू, सामाजिक कार्यकर्ता

शहपुरा। धारा सरस्वती शैक्षणिक एवम् समाज उत्थान समिति के द्वारा रविवार को अमरूद का फलदार पौधा लगाया गया। और पूर्व से लगे पौधों का सरंक्षण किया गया।

आपको बता दें समिति विगत 82 सप्ताह से लगातार हर रविवार पौधारोपण करती है और पर्यावरण जागरुकता के लिए क्षेत्रीय स्तर पर प्रयास करती है।

सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू ने बताया कि पौधे अपनी उपयोगिता को लेकर वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी की जान है यदि पौधे सुरक्षित और ज्यादा मात्रा में रहेगें तो मानव जीवन स्वस्थ दीर्घायु और आनंदमय रहेगा।

शहपुरा के नजदीक सिलगी के किनारे पौधारोपण किया गया जिसमें समिति के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू, जैविक कृषि के जानकर बिहारी लाल, किसान बंधु वनवासी काका,बहन नंदिता और सामाजिक कार्यकर्ता सोहन साहू उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]
WhatsApp us