Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शहपुरा नगर में पानी के लिए मचा हाहाकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नगर परिषद अध्यक्ष और पार्षद के घर बर्तन लेकर पानी मांगने पहुंचे वार्डवासी

शहपुरा। डिण्डौरी जिले के शहपुरा नगर परिषद में लगातार लगभग 2 महीने से पानी की समस्या वार्ड क्रमांक 4 और 8 में बनी हुई है। इसको लेकर नगर परिषद कार्यालय में वार्डवासियों ने कई बार शिकायत की गई। लेकिन आज तक इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया। लोग पानी की विकट समस्या को कैसे झेल रहे हैं वह नगर वासी ही जानते हैं नगरवासियों में पानी की समस्या को लेकर काफी आक्रोश देखा गया और खाली बर्तन रख नगर परिषद शहपुरा के वर्तमान वार्ड नंबर 4 और 8 के वार्डवासी पार्षदों के घर के सामने पहुंचकर के खाली बर्तन रख प्रर्दशन करते हुए पार्षद महोदय बाहर आओ वार्ड पार्षद महोदया पानी दो के नारे लगाए। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष शालिनी अरुण अग्रवाल के घर पहुंचकर वार्डवासियों ने समस्या बताई और हल्ला बोल करते हुए अध्यक्ष महोदया पानी दो के जमकर नारे लगाए।
https://youtu.be/NgEk_FrAqNQ?si=Ycljwdpvj1gt6DCE
इनका कहना है-
लगभग 2 महीना से हम लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं। इस संबंध में जब भी नगर परिषद के अधिकारियों से बात करते हैं तो वर्तमान अध्यक्ष पुराने अध्यक्ष के द्वारा गड़बड़ी करने का रोना रोते रहते हैं।
कैलाश सोनी, वार्डवासी

नगर परिषद की अध्यक्ष शालिनी अरुण अग्रवाल ने कहा कि मैं इस संबंध में कलेक्टर एवं सीएमओ से बात की है जल्दी एक-दो दिन में नगर में पानी की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी।
शालिनी अरुण अग्रवाल,नगर परिषद अध्यक्ष, शहपुरा

जिन वार्ड वासियों ने पानी की समस्या को बताया है उनके वार्ड में वॉल लीकेज की समस्या थी जिसको हम एक-दो दिन में सुधरवा देंगे इसके साथ ही एमपीईबी के इंजीनियर से हमारी बात हुई है उन्होंने कहा है कि वोल्टेज प्रॉब्लम को हम जल्द ही ठीक करवा देंगे इसके बाद से नगर में सुचारू रूप से पानी की सप्लाई होने लगेगी।
राजेश मार्को, सीएमओ, नगर परिषद शहपुरा

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]