Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के युवाओं ने लगातार 81 वें रविवार किया पौधारोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रमुख पत्रकार भीमशंकर साहू सहित पदाधिकारी व सदस्य रहे उपस्थित

शहपुरा। पौधारोपण जीवन व स्वास्थ्य के लिए बहुमूल्य है। पौधारोपण से जहां एक ओर पर्यावरण संतुलन बना रहता है,वही दूसरी ओर पौधों की सुंदरता से मानव में शांति,आनंद बना रहता है।
प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधे का रहना जरूरी है। पौधे के महत्व को समझते हुए धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति विगत डेढ़ वर्ष यानि कि 81 वें रविवार से लगातार पौधारोपण कर रही है।
सामाजिक समिति जन-जन से अपील कर रही है कि सभी पौधे के महत्व को समझते हुए पौधे जरूर लगाएं और पौधों का संरक्षण करें जिससे हमारे और आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहे।
81 वें रविवार पौधारोपण कार्यक्रम करौंदी में बिही व नींबू के पौधे रोपित किए गए । पौधारोपण करते समय भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रमुख पत्रकार भीम शंकर साहू , डीएसएस मध्यप्रदेश सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, शारदा नामदेव , नन्ना वनबासी , सहित अन्य लोग उपस्थित रहे है।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]