Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डिण्डौरी जिले के छोटे से गांव पड़रिया कला की बेटी ने किया कमाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


12 वीं गृहविज्ञान संकाय से जिले में पाया पहला स्थान

शहपुरा डिण्डौरी। “कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो”
जी हां डिंडौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत पड़रिया कला गांव की बेटी ने कमाल करते हुए अपने माता-पिता गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है।
हम बात कर रहे हैं पूर्णिमा झारिया की। इस बिटिया ने सीएम राइज कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा में 12वीं कक्षा में गृह विज्ञान संकाय से अध्ययन करते हुए 419 अंक प्राप्त कर जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल किया है पूर्णिमा झारिया ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है। पूर्णिमा का कहना है कि वह पढ़ाई के साथ-साथ अपने माता-पिता के कामों में भी हाथ बंटाती थी वह आगे चलकर बीएएलएलबी की पढ़ाई कर देश और समाज की सेवा करना चाहती है।
पूर्णिमा के पिता संतोष कुमार झारिया ने कहा कि उनकी सात बेटियां हैं और यह छठवें नंबर की बेटी है पूर्णिमा । जो घर और खेत के कामों में बराबर अपना हाथ बंटाते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखती थी। बेटी की इस उपलब्धि पर वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पूर्णिमा की मां इंद्रावती झारिया अपनी बेटी की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते-करते भावुक हो गई और कहा कि बेटी ने आज हमारा नाम रोशन कर दिया।
पड़रिया कला गांव में पूर्णिमा की सफलता के बाद गांव वालों में खुशी की लहर छा गई और सभी उसके घर पहुंच कर बधाइयां दे रहे हैं।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]