शहपुरा डिण्डौरी।
जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव द्वारा संचालित नर्मदांचल विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं के बीच कार्यशाला 16 अगस्त को आयोजित की गई। वहीं 17 अगस्त को छात्र-छात्राओं के बीच राखी की प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं थाली साज-सज्जा /के बारे में सिखाया गया। विद्यालय में आयोजित रक्षाबंधन पर्व पर छात्राओं ने छात्रों को मंत्रोच्चारण के साथ रक्षासूत्र बांधा।
राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऊर्जा अग्रवाल, द्वितीय स्थान श्री साहू, निबंध प्रतियोगिता में प्रतीक श्रीवास प्रथम स्थान, आराध्यपुरी गोस्वामी द्वितीय स्थान, कविता प्रतियोगिता में अन्या साहू ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के पालक भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रभारी भावना साहू, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य रामअभिषेक तिवारी, प्यारेलाल कुशवाहा, तृप्ति चंदेल, विवेकानंद साहू, दुर्गेश साहू, हर्ष साहू, रविंद्र श्रीपाल, रक्षा सिंह, शीतल बिसेन, श्रुति बिसेन, मानसी बिसेन, राहुल कुशवाहा, मीनाक्षी द्विवेदी, खुशी साहू, रीति साहू सहित छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।