शहपुरा। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश की शिक्षण संस्थाओं में दिनांक 16 से 25 दिसम्बर, 2024 के दौरान ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई इसी क्रम में नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल शहपुरा में भी प्राचार्य संदीप सोनी के निर्देशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव कार्यक्रम सभी विद्यार्थियों को दिखाया गया एवं सिक्खों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह के वीर पुत्रों, साहिबजादा जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर 1705 को 9 वर्ष एवं 6 वर्ष की अल्पायु में मातृभूमि के लिये अपने प्राणों की आहूति दी थी। इन दोनों महान सपूतों के शौर्य एवं बलिदान को श्रद्धांजलि देने एवं उनसे प्रेरणा लेने हेतु दिनांक 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में के विद्यार्थियों हेतु 1. मेरे सपनों का भारत
2. मुझे किस से खुशी होती है चित्रकला, कहानी एवं निबंध लेखन विषय दिए गए राष्ट्र निर्माण में बच्चों की भूमिका , विकसित भारत के लिए मेरा दृष्टिकोण निबंध लेखन, कविता, वाद-विवाद एवं डिजिटल प्रजेटेंशन आयोजित किया गया। विद्यार्थियों ने संगोष्ठी में स्थानीय ग्राम स्तर पर भी बाल काल मे रचनात्मक,परोपकारी और महान सेवा कार्य करने वाले व्यक्तियों पर भी चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि जनशिक्षा केंद्र शहपुरा अंतर्गत सभी विद्यालयों में वीर बाल दिवस पर विद्यालय की प्रार्थना सभा में एवं दिवस में विशेष सत्र आयोजित कर विद्यार्थियों की प्रेरणा हेतु “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार” प्राप्त बालकों की प्रेरणादायी कहानिया भी मोबाइल एलसीडी टीवी के माध्यम से दिखाई गई।
इस अवसर पर संस्था प्राचार्य एवं जनशिक्षा केंद्र प्रभारी संदीप सोनी शिक्षक आरपी झारिया केके तिवारी राधेश्याम साहू राजकुमार साहू कन्हैया लाल साहू अश्विनी साहू चित्रा धुर्वे आराधना साहू वर्षा त्रिपाठी देवकन परस्ते शीला धुर्वे ऋचा गुप्ता दीपमणि सिंगरौरे अनुपमा परते अर्चना लिल्हारे शिव आर्मो जीपी प्रधान निधि सोनी संदीपा साहू विद्यार्थी संतकुमार मरावी,नरेश मार्को ऋषभ जैन पुष्पराज हरिओम झारिया दिनेश आर्मो एवं सभी छात्र उपस्थित रहे।
नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल शहपुरा में वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं