पानीपत. हरियाणा के पानीपत में एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां पर जिले के गांव सिवाह में फैक्टरी से हैरान करने वाली वारादत पेश आई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में साथ में काम करने वाले श्रमिक में मजाक-मजाक में अपने ही साथी के प्राइवेट पार्ट के हवा वाला पाइप डालकर हवा भर दी, जिससे श्रमिक मनीष की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में श्रमिक को सिवाह में निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू की.
जानकारी के अनुसार, बुधवार को दोनों श्रमिक ड्यूटी पर थे. इसी दौरान दोनों एक दूसरे के साथ मजाक कर रहे थे और मजाक-मजाक में एक श्रमिक ने मनीष के प्राइवेट पार्ट में हवा भरने वाला पाइप डालकर हवा भर दी. जिससे मनीष की मौत हो गई थी.
मामले को शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप आगामी करवाई शुरू कर दी है. हालांकि, मामले में अभी तक पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है.
.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Panipat Latest News, Panipat News Today
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 07:32 IST