हाइलाइट्स
ओडिशा के क्योंझर जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत.
बताया जा रहा है कि खड़े ट्रक में वैन ने पीछे से टक्कर मार दी.
भुवनेश्वरः ओडिशा के क्योंझर जिले में एनएच-20 पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्रियों से भरी हुई वैन ने एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. सभी मृतक गंजम जिले के दिगपहांडी के रहने वाले थे. ये भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब पोदामारी गांव से 20 लोग वैन में सवार होकर जिले के मां तारिणी मंदिर जा रहे थे. हादसे में सात लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक अन्य ने घाटगांव अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आनन-फानन में घाटगांव अस्पताल ले जाया गया और फिर बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. वैन के परखच्चे उड़ गए थे. पुलिस ने सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि दुर्घटना के सही वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है.
#WATCH | Ashish Thakare, Keonjhar Collector says, “This incident happened near Ghatagaon on National Highway, 8 people died and 12 injured…” https://t.co/qGSNzXWTzX pic.twitter.com/sfkDM56OEp
— ANI (@ANI) December 1, 2023
मामले को लेकर क्योंझर के एसपी कुसलकर नितिन दगुडु ने कहा, ’20 लोगों से भरी वैन तेज रफ्तार से जा रही थी और इसी दौरान ये ट्रक से जा भिड़ी. चूंकि कोहरा था तो संभावना है कि वैन के ड्राइवर ने ट्रक को नहीं देख पाया होगा.’
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का कारण बना चालक अभी फरार है, हादसे में पीछे की सीट पर बैठे जगदीश गौड़ बाल-बाल बच गए. उनका परिवार, उनके मामा का परिवार और पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग घटगांव आए थे. रात करीब साढ़े आठ बजे वे घर से निकले थे. आज सुबह हादसा हो गया. क्योंझर कलेक्टर आशीष ठाकरे ने कहा, ‘यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटगांव के पास हुई, 8 लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए.’
.
Tags: Odisha, Road accident
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 11:19 IST