किसानों को दी गई आवश्यक जानकारी
डिण्डौरी। शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरगांव एव करौंदी में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत बीसा फार्म द्वारा हैप्पी सीडर के माध्यम से जीरो सीड ड्रिल द्वारा धान की बोनी की गई थी। इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाने के लिए बीसा फार्म और कृषि विभाग के सहयोग से प्रक्षेत्र प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें बिना जुताई और नरवाई जलाये बुवाई करने के फायदे जैसे सिंचाई जल की बचत, मिट्टी की उर्वरता बने रहना और प्रदुषण मे होने वाली कमी के बारे में बताया गया। किसानों को बिना नरवाई जलाए खेती करने की तकनीक बताई गई, जिससे किसानों की कम लागत में आय दोगुनी हो सके। फसल के अवलोकन और प्रक्षेत्र प्रदर्शन के दौरान प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर डॉक्टर पंकज कुमार और स्टेशन कॉर्डिनेटर डॉ. महेश मस्के के मार्गदर्शन में यह कार्य किया गया। इसमें तकनीकी सहायक चंदन कुमार के साथ कृषि विभाग से कृषि विस्तार अधिकारी गुमान सिंह चौहान, प्रगतिशील किसान भीमशंकर साहू, धर्मेन्द्र कुमार दिलीप कुमार साहू, सुनील त्रिपाठी, रमेश प्रसाद बनवासी सहित अन्य किसान मौजूद रहे ।
करौंदी और बरगांव में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अंतर्गत बीसा फार्म द्वारा फसलों का किया गया अवलोकन
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं