मोर डिण्डौरी की ख़बर का असर
डिण्डौरी। जिले के शहपुरा तहसील में पदस्थ नाजिर प्रमोद कुमार रैकवार द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमानजनक व्हाट्सप स्टेटस वीडियो की खबर को हमने मोर डिण्डौरी में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसका बड़ा असर देखने को मिला। कलेक्टर विकास मिश्रा ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आदेश जारी कर उक्त कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । कार्यालय कलेक्टर जिला डिण्डौरी द्वारा दिनांक 06 मार्च 24 को जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा द्वारा पत्र क्रमांक/प्रवा- 1/अविअ/2024/165, दिनांक 04/03/2024 के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया है कि प्रमोद कुमार रैकवार, सहायक ग्रेड 03, तहसील कार्यालय शहपुरा के द्वारा प्रधानमंत्री का अपमानजक तरीके से व्हाट्स एप स्टेटस लगाया गया था। इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जिसमे उनका जवाब संतोषप्रद नहीं पाया गया । प्रमोद रैकवार के उक्त कृत्य के कारण अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। इसलिए प्रमोद रैकवार को उपरोक्त कृत्य के लिये म.प्र. सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता गया। आदेश के मुताबिक निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शहपुरा होगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमानजनक वीडियो स्टेटस मामले में शहपुरा तहसील के नाजिर प्रमोद कुमार रैकवार का हुआ निलंबन, कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से जारी किया आदेश
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं