Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डिण्डौरी के सभी 7 विकासखंडों में मोगली उत्सव जूनियर एवं सीनियर वर्ग का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

🔸डिण्डौरी।
     जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त डिण्डौरी एवं जिलाशिक्षा केंद्र डिंडौरी के निर्देशानुसार डिण्डौरी जिले के सभी सातों विकासखण्डों में मोगली उत्सव जूनियर एवं सीनियर वर्ग का आयोजन हुआ। प्रतिभागियों में उत्साह दिखाई दिया। ज्ञात हो कि विकासखण्डों से चयनित एक बालक व एक बालिका को 03 अक्टूबर 2024 को जिला स्तरीय आयोजन डिण्डौरी में शामिल होने का अवसर मिलेगा । इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय डिण्डौरी प्राचार्य एसके द्विवेदी,एपीसी अमित गौलिया, निपुन प्रोफेशनल अभिजीत, एपीसी फाइनेंस सीबी तिवारी, बीआरसी शहपुरा गुरुप्रसाद साहू, करंजिया अजय राय, बृजभान गौतम, अरूण चौबे, मास्टर ट्रेनर पीएस कुसराम, क्विज मास्टर अश्विनी साहू सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]