राजेश विश्वकर्मा (वरिष्ठ पत्रकार)
डिण्डौरी। मंगलवार की अलसुबह खनिज विभाग और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए रेत का अवैध परिवहन करते समनापुर रोड से चार डंपर पकड़े गए,जो कि ओवरलोड तो थे ही,साथ ही चारो डंपर चालकों के पास रेत खदान की रॉयल्टी भी नही थी,पकड़े गए चारो डंपरों एम पी 54 जी ए 0515 , एम पी 15 जी 4077 , एम पी 52 जी ए 0610 , एम पी 20 जी ए 7207 को थाना कोतवाली डिंडोरी के परिसर में रखा गया है , जिन्हे की ग्राम कमको मोहनिया की खदान से जिला मुख्यालय लाया जा रहा था, बता दें की विगत कुछ दिनों से डिंडोरी और मंडला जिले की सीमा से लगातार रेत के अवैध परिवहन की जानकारी सामने आ रही थी,जिसे संज्ञान में लेते हुए उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।
Post Views: 170