Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मालपुर ने करौंदी को 37 रनों से हराकर जीता खिताब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



करौंदी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन



डिण्डौरी। जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास विगत एक महीने से क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही थी। जिसमें जिले की विभिन्न गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया था। यहां खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच करौंदी और मालपुर की टीम के बीच खेला गया यहां मालपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए करौंदी की टीम को 139 रनों का लक्ष्य दिया जवाबी पारी में उतरी करौंदी की टीम 102 रनों पर सिमट गई इस तरह मालपुर ने क्रिकेट प्रतियोगिता 37 रनों से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
विजेता मालपुर की टीम को प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए नकद एवं द्वितीय विजेता करौंदी क्रिकेट क्लब की टीम को 5555 रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच में पहुंचे करौंदी के पंचायत प्रतिनिधि संतोषी बनवासी, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष टेकेश्वर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता कमल अग्रवाल, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता भाजपा शहपुरा मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा ने आयोजक टीम को ₹2000 की सहयोग राशि प्रदान की।

फाइनल मैच के दौरान विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ी इस प्रकार रहे- विजेता मालपुर की टीम से शिवा, राकेश, सागर, प्रदीप, सीके, विनय, चंदू, जतिन, मुकेश, हरीश, अमन, पवन व देवेंद्र वहीं उपविजेता करौंदी क्रिकेट क्लब की ओर से खिलाड़ी शुभम साहू, शिवम साहू, विनय, टेकचंद, दिव्यांश, पीयूष, शैलेंद्र, परितोष गौलिया, जयवर्धन, गिरीश, संतराम, संदीप, सुनील, राजेश और साकेत साहू ने खिलाड़ी के रूप में अपनी भूमिका निभाई। वहीं इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच के निर्णायक के रूप में अंपायर शिवा साहू और राहुल साहू रहे।
वहीं इस प्रतियोगिता के आयोजक टीम के रूप में
शुभम साहू अध्यक्ष, शिवम साहू सचिव, पंकज साहू,
विनय साहू उपाध्यक्ष,
टेकचंद साहू संरक्षक,
दिव्यांश साहू कोषाध्यक्ष,
साकेत साहू उपसचिव,
शैलेन्द्र, शिवा, राहुल, पारितोष, जयवर्धन, गिरीश, हार्दिक और सनिल साहू रहे।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]