विगत कुछ वर्षों से UPSC सिविल सेवा परीक्षा की प्रकृति में बड़ा बदलाव आया है कि परीक्षा में आ रहे प्रश्न परम्परागत मालूम पड़ते हैं, लेकिन उनका सम्बन्ध परोक्ष रूप से समसामयिक होता है। यह अभ्यर्थियों के लिए बड़ी समस्या बन रहा है कि करेंट अफेयर को तैयार कैसे करें। आज का लेख इसी विषय पर आधारित है, जिसकी जानकारी जुटाई गई है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से।
अखिल सर UPSC के अभ्यर्थियों को दो दशक से अधिक समय से पढ़ा रहे हैं। सर इतिहास विषय पढ़ाते हैं। संस्कृति IAS कोचिंग में आने से पहले दृष्टि IAS में पढ़ा रहे थे। वर्तमान में सर संस्कृति IAS के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। संस्कृति IAS दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।
सर से पूछा की UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिहाज से करेंट अफेयर का क्या महत्त्व है?
सर कहते है कि आयोग ने प्रश्न पूछने का स्वरूप ही बदल दिया है। अभ्यर्थियों के सामने बड़ी चुनौती है कि करेंट अफेयर को कैसे तैयार करें। पहले करेंट से सीधे प्रश्न पूछ लिए जाते थे लेकिन अब प्रश्न करेंट की घटनाओं से संबंधित परम्परागत जानकारी से पूछा जाता है। सम्पूर्ण पाठ्यक्रम से परम्परागत जानकारियों का गहनता से अध्ययन करना कठिन है।
इसके लिए एक बेहतर रणनीति यह है कि स्मार्ट स्टडी करें और करेंट अफेयर की तैयारी में दो दृष्टिकोण रखें; पहला, घटित घटना से संबंधित सूचनाएं एकत्रित करें एवं दूसरा, इस घटना से जीवंत हुए परम्परागत विषय का भी अध्ययन कर लें। इस प्रकार अध्ययन से दोनों स्तरों से तैयारी सम्पूर्ण होगी पहला तो करेंट अफेयर तैयार हो जाएगा और दूसरा महत्वपूर्ण परम्परागत खंड का गहनता से अध्ययन संभव होगा।
उक्त सुझाई गई स्मार्ट स्टडी के लिए सूचनाएं एकत्रित करने का माध्यम क्या हो?
सर कहते हैं इसके लिए सरकारी वेबसाइट, महत्वपूर्ण वैश्विक संस्थाओं की वेबसाइट, विश्वसनीय अखबार, न्यूज चैनल, प्रासंगिक मासिक पत्रिकाएँ और कुछ हद तक सोशल मीडिया का सहारा लिया जा सकता है। हालाँकि यह कार्य थोड़ा बोझिल होता है और यह प्रतिदिन के आधार पर अकेले अपडेट करना कठिन है।
आपकी सुविधा के लिए बता दूँ संस्कृति IAS कोचिंग की कंटेंट राइटर टीम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न स्त्रोतों से सूचनाएं संस्कृति IAS की वेबसाइट के एकल मंच पर साझा की जाती हैं, जहाँ बेहद आसानी से करेंट अफेयर से अपडेट रह सकते हैं।