हाइलाइट्स
अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट ने दस्तावेज में एक भारतीय अधिकारी का भी जिक्र किया है.
भारत सरकार ने अमेरिका के रिपोर्ट पर जांच के लिए पैनल का गठन किया.
नई दिल्लीः भारत ने अमेरिका में गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए एक भारतीय अधिकारी के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दायर मामले को “चिंता का विषय” बताया और कहा कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी बताया कि एक जांच समिति इस मामले की जांच कर रही है.
अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि एक भारतीय सरकार कर्मचारी के निर्देश पर भारतीय मूल के निखिल उर्फ निक नाम के युवक ने एक वरिष्ठ अमेरिकी-कनाडाई नागरिक गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के लिए साजिश रच रहा था और कांट्रैक्ट किलर हायर कर रहा था. सरकारी अधिकारी कथित तौर पर खुद को खुफिया जानकारी के लिए जिम्मेदार “वरिष्ठ फील्ड अधिकारी” बताता था.
अमेरिकी संघीय अदालत में दायर अभियोग में भारतीय अधिकारी का नाम नहीं था. बल्कि उसे हर जगह सीसी-1 के तौर पर संबोधित किया गया. वहीं भारत सरकार द्वारा घोषित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी नाम प्रत्यक्ष रूप से नहीं था. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि निखिल के टारगेट पर पन्नू था. फाइनेंशियल टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने पन्नू को मारने की साजिश को विफल कर दिया और भारतीय पक्ष को चेतावनी जारी की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक मीडिया ब्रीफिंग में इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जहां तक एक व्यक्ति के खिलाफ अमेरिकी अदालत में दायर मामले का संबंध है, उसे कथित तौर पर एक भारतीय अधिकारी से जोड़ा गया है, यह चिंता का विषय है. हमने कहा है, और मुझे दोहराने दीजिए, कि यह सरकारी नीति के भी विपरीत है.”
पन्नू का जिक्र किए बिना या अधिक विवरण दिए बिना, बागची ने कहा कि अमेरिकी पक्ष ने “संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों, आतंकवादियों और अन्य चरमपंथियों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए थे.” उन्होंने कहा, “बेशक, हम ऐसे इनपुट को बहुत गंभीरता से लेते हैं और मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं को देखने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है और जांच समिति के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: America, Arindam Bagchi, Khalistani terrorist
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 05:40 IST