स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया मणिपुर और नागालैंड में लेंगी भाग
डिण्डौरी। कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में शालेय खेल कैलेंडर 2024 -25 के अनुसार 68वीं शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता छतरपुर में दिनांक 25 सितंबर से 29 सितंबर 2024 तक आयोजित की गई, जिसमें जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, शहडोल, रीवा , ग्वालियर, जनजाति कार्य संभाग सम्मिलित हुए । जूनियर वर्ग में फाइनल मुकाबला जनजाति कार्य विभाग विरुद्ध इंदौर संभाग के मध्य खेला गया ,जिसमें जनजाति कार्य विभाग की टीम ने 3 -1 से फाइनल मुकाबला जीत कर ट्रॉफी अपने नाम की।
सीनियर वर्ग में भी बालिकाओं ने जनजाति कार्य विभाग से शालेय राज्य स्तरीय स्पर्धा में उपविजेता का गौरव प्राप्त कर रजक पदक प्राप्त किया। दल में डिण्डौरी जिले की देवंती पुषाम , लाल बत्ती धुर्वे, अंजलि कुशराम, अभिलाष परस्ते, राजेश्वरी परस्ते खिलाड़ी बालिकाओं ने जनजाति कार्य विभाग की टीम को शानदार जीत दिलाई । सभी खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला श्रीमती रमा साहू कोच के मार्गदर्शन में जीता । गौरतलब है, कि सेपक टाकरा की चयनित खिलाड़ी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय स्पर्धा जूनियर वर्ग की नगालैंड एवं सीनियर वर्ग मणिपुर में आगामी अक्टूबर माह में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लेंगी।
विद्यालय ,जिला एवं विभाग को गौरवान्वित करते हुए उपलब्धि प्राप्त करने वाली खिलाड़ी छात्राओं का सीएम राइज विद्यालय शहपुरा प्राचार्य यशवंत कुमार साहू एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी जनजाति कार्य विभाग पीएस राजपूत ने फुटबॉल , व्हालीबॉल एवं सेपक टाकरा की विजेता खिलाड़ियों का पुष्पगुच्छ,माला ,मेडल तथा मीठा खिलाकर सभी का आत्मीय स्वागत किया ।खेल प्रशिक्षक जागेश्वर नंदा ,अनिल लोधी,रमा साहू ,नवीन खरगाल, परवेज खान ,डॉली कोरचे, इत्यादि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।