Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

निःशुल्क मोटर बाईडिंग प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार पायें

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


शहपुरा डिण्डौरी। जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव के कौशल विकास उन्नयन के लिए लगातार जनजाति बाहुल्य लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु सतत् संकल्पित प्रयास किया जा रहा है| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकल्प जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव (करौंदी) जिला-डिण्डौरी मध्यप्रदेश द्वारा लगातार विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों द्वारा जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के महिला पुरूषों को प्रशिक्षित किया गया है| जिससे स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें|
जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव द्वारा पंखा, कूलर, वाटर पंप बाईंडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा| जिससे प्रशिक्षु सीखकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकता है| जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव द्वारा यह नि: शुल्क प्रशिक्षण है|                  मोटर बाईडिंग प्रशिक्षण हेतु इच्छुक जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगांव शहपुरा जिला-डिण्डौरी मध्यप्रदेश में आवेदन करें| आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है| मोटर बाईडिंग प्रशिक्षण हेतु संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल नंबर +91 91090 41425, +91 8517034032 तिलक राज से संपर्क कर सकते हैं|

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]