नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नीतियों का असर अब जमीन पर साफ-साफ दिखने लगा है. आज दुनिया के तमाम मजबूत देशों की अर्थव्यवस्था में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. कई देश ऐसे भी हैं जिनकी अर्थव्यवस्था कोविड काल के बाद से उठी ही नहीं है. वैश्विक स्तर पर जहाँ दुनिया के तमाम देश आर्थिक मंदी से उबर नहीं पा रही है. वहीं पीएम मोदी के आर्थिक नीतियों की वजह से मुश्किलों के दौर में भी भारतीय अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड बना रही है.
GDP ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रही
वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितंबर 2023) में देश की अर्थव्यवस्था ने शानदार ग्रोथ दिखाई है. दूसरी तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.6 फीसदी रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि का आंकड़ा वैश्विक स्तर पर ऐसे कठिन समय के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था के लचीलेपन और ताकत को दर्शाता है.
भारत सबसे तेज जीडीपी में बढ़त हासिल करने वाला बना देश
भारत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला देश बना हुआ है. चीन की जीडीपी वृद्धि दर इस जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.9 प्रतिशत रही. वहीं इसी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही थी. आरबीआई ने दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी विकास दर का अनुमान लगाया था. इसके अलावा, कुछ एक्सपर्ट का मानना था कि भारत की जीडीपी दूसरी तिमाही के दौरान 7 फीसदी की दर से बढ़ सकती है. लेकिन सारे एक्सपर्ट के अनुमान से बेहतर जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े सामने आए हैं.
मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के दौरान भारत की GDP की ग्रोथ 7.8 रही थी, जो एक साल यानी चार तिमाहियों के दौरान सबसे ज्यादा थी. वहीं उससे भी पहले मार्च 2023 तिमाही के दौरान जीडीपी की ग्रोथ 6.1 फीसदी रही. वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही के दौरान लो बेस के चलते जीडीपी की ग्रोथ रेट 13.1 प्रतिशत थी.
भारत की अर्थव्यवस्था ने बनाया एक रिकॉर्ड
यहां ये बताना लाजिमी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक के बाद एक आर्थिक स्तर पर नये रिकॉर्ड कायम कर रहा है. इसी महीने भारत की अर्थव्यवस्था ने एक रिकॉर्ड बनाया था. आजादी के बाद भारत की GDP पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गई है. भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है. यह 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पाने की दिशा में मील का पत्थर भी है.
पीएम मोदी ने नेतृत्व में भारत की जीडीपी में लगातार बढ़ोत्तरी
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की जीडीपी में पिछले कुछ वर्षों में लगातार वृद्धि हुई है। 2021 में भारत की जीडीपी 3.2 ट्रिलियन डॉलर थी, 2022 में यह बढ़कर 3.6 ट्रिलियन डॉलर हो गई और 2023 में यह बढ़कर 4 ट्रिलियन डॉलर हो गई. अब जापान को 4.4 ट्रिलियन डॉलर और जर्मनी को 4.3 ट्रिलियन डॉलर के साथ पछाड़कर भारत वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के मामले में तीसरा सबसे बड़ा देश बनने की ओर अग्रसर है.
भारत अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बेहद करीब
18 नवंबर 2023 को रात करीब साढ़े 10 बजे भारत की जीडीपी का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया. अब भारत इसके साथ ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बेहद करीब पहुंच गया है. चौथे पायदान पर मौजूद जर्मनी और भारत की जीडीपी के बीच का अंतर अब बहुत कम बचा है.
भारत से आगे दुनिया की चार बड़ी अर्थव्यवस्थाएं
अभी अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था का मौजूदा आकार 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. उसके बाद 19.24 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ चीन दूसरे स्थान पर है. 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर है, जबकि जर्मनी 4.28 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ चौथे स्थान पर है.
भारत ने पिछले साल यूके और फ्रांस को पछाड़ा था
भारत ने इससे पहले 2022 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ा था, और दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना था। अभी भारत की आर्थिक वृद्धि दर को देखें तो यह किसी भी अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में सबसे ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही. उससे पहले पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की दर से आगे बढ़ी थी।
2027 तक 5 ट्रिलियन का लक्ष्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका तैयार किया है। यह सरकार के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए न सिर्फ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, बल्कि भारत की जीडीपी का साइज 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी इस तरह का अनुमान दे चुका है.
भारत की ग्रोथ रेट सबसे तेज
रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने वाली है. भारत की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी की दर से, तीसरी तिमाही में 6 फीसदी की दर से और चौथी तिमाही में 5.7 फीसदी की दर से बढ़ने वाली है. वहीं आईएमएफ का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2023 और 2024 में 6.3 फीसदी की दर से वृद्धि करने वाली है. इससे साफ है कि आने वाले दिनों में भी भारत सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहने वाला है.
.
Tags: India GDP, Modi government, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 1, 2023, 09:55 IST