Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

किसानों से खरीदी गई धान की डिण्डौरी गोदाम से वापसी पर भड़के किसान,बरगांव में नेशनल हाइवे पर धान रखकर किया चक्काजाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



भारतीय किसान संघ ने किसानों का किया समर्थन

शहपुरा। डिण्डौरी जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत बरगांव खरीदी केन्द्र के सामने हाइवे पर किसान चक्काजाम करते हुए जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाइवे पर किसानों ने धान रखकर धरने पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि
डिण्डौरी वेयरहाऊस के सर्वेयर द्वारा धान को पास नहीं करने और धान से लदे ट्रक वापस कर दिया गया है। यहां
धान वापसी होने पर खरीदी भी है बंद कर दी है। सर्वेयर के द्वारा बरगांव क्षेत्र से खरीदे गए धान की नमी 18% बताते हुए ट्रक वापस किए गए हैं। जबकि मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने देखा तो नमी 14% पाई गई।
भारतीय किसान संघ ने भी किसानों की समस्या का समर्थन करते हुए उनके साथ जिला प्रशासन होश में आओ के नारे लगाए। किसानों के साथ भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिला मंत्री निर्मल कुमार साहू व तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद मौर्या भी आंदोलन के समर्थन में धरने पर सड़क पर बैठ गए। किसानों का कहना है कि जब बरगांव धान खरीदी केन्द्र में सर्वेयर उत्कर्ष मिश्रा के द्वारा धान को पास करके डिण्डौरी भिजवाया गया था तो अब डिण्डौरी के जगदंबा वेयर हाऊस के सर्वेयर द्वारा गलत तरीके से इसे अमानक क्यों बताकर वापस किया गया है। वहीं बरगांव का सर्वेयर उत्कर्ष मिश्रा भी कल गुरूवार को यहां से चला गया है।



तहसीलदार के आश्वासन के बाद उठे किसान

मौके पर पहुंचे तहसीलदार पुष्पेंद्र पन्द्रे ने किसानों से कहा कि धान के ट्रकों को पुन: डिण्डौरी गोदाम भेजा जा रहा है। साथ ही उपार्जन केन्द्र में सर्वेयर के द्वारा मनमानी की जाती है तो हमारा राजस्व अमला खुद मौके पर मौजूद होकर खरीदी करवाएगा। वहीं कलेक्टर विकास मिश्रा ने आंदोलन में बैठे किसानों से फोन पर बात भी की और कहा कि इस तरह से किसानों को परेशान नहीं होना पड़ेगा मैं कल ही इस मामले के लिए टीम भिजवाता हूं। तब कहीं जाकर किसानों ने चक्काजाम हटाया।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]