पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल नतीजे जारी हो गए हैं. एग्ज़िट पोल एक सर्वेक्षण है जो लोगों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों को वोट देने के तुरंत बाद किया जाता है. पांच विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. कांग्रेस राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, जबकि भाजपा मध्य प्रदेश में एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रही है. तेलंगाना में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली मौजूदा भारत राष्ट्र समिति सरकार को सत्ता से हटाने की उम्मीद कर रही हैं. इस बीच, मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट कांग्रेस और जोरम पीपल्स मूवमेंट दोनों की चुनौतियों से बचने के लिए लगन से काम कर रहा है.
30 नवंबर 2023 को तेलंगाना में मतदान के अंतिम विधानसभा चुनाव के साथ समाप्त हुए. 3 दिसंबर को इन चुनावों के नतीजे लोकसभा चुनावों पर असर डालेंगे जो अगले साल अप्रैल-मई में होने की उम्मीद है, जिस भी पार्टी इन चुनावों से सबसे अधिक फायदा होगा वह सकारात्मक गति के साथ राष्ट्रीय चुनाव में आगे बढ़ेगी. चूंकि इन 5 राज्यों में से कम से कम 3 राज्यों में मुकाबला कांग्रेस बनाम भाजपा होने जा रहा है, इसलिए परिणाम दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के लिए और भी महत्वपूर्ण होंगे.
राजस्थान में भगवा, MP-तेलंगाना में कांटे की टक्कर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जीत के करीब
छत्तीसगढ़ की तस्वीर सभी एग्जिट पोल में साफ
-पोलस्टार के एग्जिट पोल में बीजेपी को 35 से 45 सीटें मिलती दिख रही है जबकि कांग्रेस को 40 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा और जेसीसी का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. वहीं अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.
– टूडे चाणक्या एक्जिट पोल में कांग्रेस को 57 और बीजेपी को 33 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा और जेसीसी का खाता नहीं खुलेगा. वहीं अन्य के खाते में तीन सीटें आने का अनुमान है.
-सी वोटर एग्जिट पोल में कांग्रेस को 41 से 53 और बीजेपी को 36 से 48 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा और जेसीसी के खाते में एक भी सीट नहीं आने का अनुमान है. अन्य को 4 सीटें मिल सकती हैं.
– इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में बीजेपी को 36-46 और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बसपा और जेसीसी का खाता नहीं खुलता दिख रहा है. वहीं अन्य के खाते में 3 सीटें आने का अनुमान है.
– इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 30-40 और कांग्रेस को 46-56 सीटें मिलती दिख रही हैं.
-जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलने का अनुमान है.
मध्य प्रदेश में एग्जिट पोल में फंसा पेंच
– टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट ने बीजेपी को 106-116 सीटें और कांग्रेस को 111-121 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. बसपा और सपा का खाता खुलता नहीं दिख रहा है. वहीं अन्य के पास 0 से लेकर 6 सीटें मिलने का अनुमान है. यह 6 लोग बीजेपी और कांग्रेस से टिकट न मिलने से नाराज उम्मीदवार बताए जा रहे हैं.
– रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज ने बीजेपी को 118-130 सीटें और कांग्रेस को 97-107 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. इस एग्जिट पोल के अनुसार भी बसपा और समाजवादी पार्टी का भी खाता नहीं खुलता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल में अन्य का भी खाता नहीं खुल रहा है.
– टूडे चाणक्या के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 74 सीट मिलने का अनुमान है इसमें 12 सीटें ज्यादा या कम हो सकती है. वहीं बीजेपी को 151 सीटें मिलने का अनुमान है. इसमें भी 12 सीटें कम या ज्यादा हो सकती हैं. इस एग्जिट पोल में भी बसपा और समाजवादी पार्टी का खाता खुलता हुआ नहीं दिख रहा है. वहीं अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
– सीएनएक्स के एक्जिट पोल में कांग्रेस को 111 और बीजेपी को 116 सीटें मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल में भी बसपा और सपा का खाता नहीं खुल रहा है. वहीं अन्य को 3 सीटें मिल रही है.
-टूडे एग्जिट पाल में कांग्रस को 74 और बीजेपी को 151 सीटें मिल रही है. इसमें बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. वहीं बसपा और सपा का यहां भी खाता नहीं खुल रहा है, जबकि अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
– जन की बात में बीजेपी को 100-123 सीटें और कांग्रेस को 102-125 सीटें मिल सकती हैं
BJP या कांग्रेस…. जानें 5 राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजों में किसकी पलड़ा भारी
राजस्थान में होगी बीजेपी की वापसी या गहलोत की होगी वापासी?
– टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एक्जिट पोल में कांग्रेस की गहलोत सरकार को 90 और 100 सीटें मिल रही हैं लेकिन बीजेपी को 100-110 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यहां भी बसपा का हाल ठीक नहीं है. वहां की आरएलपी का भी खाता खुल नहीं दिख रहा है. वहीं अन्य को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. बताया जा रहा है मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस और बीजेपी से टिकट न मिलने उम्मीदवार खेल खराब कर सकते हैं.
– एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 86से 106 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी को 80 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल में बसपा और आरएलपी का खाता खुलता हुआ नहीं दिख रहा है. वहीं अन्य के खाते में 9 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है.
– पी-मार्क के एग्जिट पोल में बीजेपी: 105-125 सीटें मिलने का अनुमान, कांग्रेस को 69-91 सीटें मिलने का अनुमान है
-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में बीजेपी को 111 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 74 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बसपा और आरएलपी का खाता नहीं खुल रहा है जबकि अन्य के खाते में 14 सीटें जा सकती हैं.
– ईटीजी के एग्जिट पोल में कांग्रेस के खाते में 56 से 72 सीटें आने का अनुमान है जबकि बीजेपी को 108 से लेकर 128 सीटें मिलने का अनुमान है. यहां भी बसपा और आरएलपी का खाता नहीं खुल रहा है जबकि अन्य के खाते में 13 से 21 सीटें आ सकती है.
– जन की बात के एग्जिट पोल में बीजेपी 100 से 122 सीटें जीत सकती है, जबकि सहयोगियों के साथ कांग्रेस को 62-85 सीटें मिलेंगी.
.
Tags: Exit poll
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 20:22 IST