Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जनपद पंचायत सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने क्षेत्र क्र. 14 के तीनों पंचायतों में विकास कार्यों की उपमुख्यमंत्री से की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पीएचई मंत्री संपतिया उइके व कलेक्टर विकास मिश्रा को भी सौंपा ज्ञापन

बरगांव। मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला शाहपुरा विकासखंड अंतर्गत जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव पहुंचे थे यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया उनके साथ पीएचई मंत्री संपतिया उइके के सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


जनपद पंचायत शहपुरा क्षेत्र क्रमांक 14 की जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के तीनों ग्राम पंचायत बरगांव, करौंदी और रनगांव में विकास कार्यों की उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व पीएचई मंत्री संपतिया उइके से मांग की। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि करौंदी मुख्यमार्ग से गौशाला तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क ।करौंदी अस्पताल से हायर सेकण्डरी स्कूल तक पक्की सड़क।फुटवाल मैदान में बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य। करौंदी में ग्राम पंचायत भवन का पुनः निर्माण कार्य। करौंदी से सुरजपुरा तक मुख्यमंत्री रोड निर्माण कार्य। ग्राम पंचायत बरगांव माल में बरगांव मुख्यमार्ग से सगड़ाटोला तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क । दशहरा मैदान में बाउड्रीवाल निर्माण कार्य।प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर व नर्स आवासीय कक्ष निर्माण कार्य। कल्याण केन्द्र मुहल्ला बरगांव में आदिवासी समाज के घरों तक विद्युत सुविधा। ग्राम पंचायत रनगांव में रनगांव मुख्यमार्ग से भुरकाटोला तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्की सड़क । सुरजपुरा में प्राथमिक शाला निर्माण कार्य। मंगेला में तालाब तक पक्की सड़क एवं पूरे गांव में नाली निर्माण कार्य। रनगांव के बनवासी मुहल्ला में रंगमंच निर्माण कार्य। रनगांव में हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।सुरजपुरा में नलजल योजना के तहत पेयजल की व्यवस्था की मांग की है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को सौंपे एक और ज्ञापन में जनपद सदस्य कीर्ति भीमशंकर साहू ने मांग की है कि करौंदी के शासकीय भूमि खसरा नंबर 267 में बन रही उच्च स्तरीय पानी टंकी पर किसी भी तरह की रोक ना लगाई जाए और काम जारी रहे। जिससे कि गांव के लोगों को पेयजल की सुविधा जल्द उपलब्ध हो पाए।
पीएचई मंत्री संपतिया उइके को सौंपे ज्ञापन में सुरजपुरा में जल्द से जल्द जल जीवन मिशन / नल जल योजना के तहत पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की।
वहीं कलेक्टर विकास मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भुरकाटोला (रनगांव) को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग की।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]