डिण्डौरी। जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने आज जनपद पंचायत करंजिया के ग्राम खारीडीह में पीएमजनमन आवास योजना की प्रगति का जायजा लिया। रामप्यारी और रंगलाल सहित अन्य हितग्राहियों के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि, सामग्री, आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। साथ ही हितग्राहियों से चर्चा कर पीएम पोषण आहार , आयुष्मान कार्ड , पेंशन , आधार कार्ड , राशन पात्रता पर्ची एवं अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने जिम्मेदार अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने आवासों की समय पर निगरानी नहीं करने एवं गलत जियो टैगिंग करने के कारण संबधित उपयंत्री ,प्रभारी सचिव व जीआरएस तथा प्रभारी बीसी आवास को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी आवास सीएस सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने खारीडीह में पीएम जनमन आवास योजना की प्रगति का लिया जायजा
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं