Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डिण्डौरी पुलिस ने किया पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिले के थाना और चौकियों में आयोजित हुआ पुलिस जनसंवाद

डिण्डौरी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय डिण्डौरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज रविवार को जिले के समस्त थाना एवं चौकियों में पुलिस जनसंवाद आयोजित कराया गया जिसमें थाना/चौकी क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, डॉक्टर, अधिवक्ता, मीडिया बंधु, अध्यापक, नगर पालिका, आरटीओ तथा अन्य विभागों की अधिकारी कर्मचारी, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के तारतम्य में विकास मिश्रा, कलेक्टर (लोकसेवक) डिण्डौरी एवं अखिल पटेल पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी द्वारा थाना शाहपुर, थाना कोतवाली एवं थाना समनापुर में जनसंवाद किया गया।

           जनसंवाद के दौरान आमजन एवं निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव की चर्चा की गई एवं पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में आमजन को अवगत कराया गया, आमजन की सस्याओं पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है इसकी भी जानकारी उक्त जनसंवाद में प्रदाय की गई। जनसंवाद आयोजन से आम जनता में काफी हर्ष व्याप्त माहौल देखा गया एवं जनता को यह भरोसा भी दिलाया गया कि हर परिस्थिति में पुलिस आपके साथ है एवं आपकी सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर है ।

इसी प्रकार जगनाथ मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गाड़ासरई में जनसंवाद किया गया तथा अपने अपने थाना/चौकी में संबंधित थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम संचालित किए गए।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]