आयोजक टीम “ॐकारा दल” ने विजेता को किया सम्मानित
डिण्डौरी। जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत करौंदी के शिवशक्ति चौक चौगान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ओमकारा दल के द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चों, बालिकाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । लगातार दो दिनों तक प्रतियोगिता का आयोजन चला। पहले दिन मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी असफल रहे। वहीं मंगलवार को भी दर्जनों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं प्रतियोगिता के दौरान 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत 15 वर्षीय बालक दीपक साहू ने निशाना साधते हुए मटकी फोड़ी और मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता बने।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता की आयोजक टीम ओमकारा दल के द्वारा पुरस्कार के रूप में इंडक्शन एवं नकद राशि से पुरस्कृत किया गया। ग्रामीणों ने लगातार दो दिनों तक इस प्रतियोगिता का खूब आनन्द लिया। कार्यक्रम आयोजक ॐकारा दल में सक्रिय सदस्य के रूप में शिवम साहू ,शुभम ,शिवा,घनश्याम,जतिन साहू,रत्नेश,साकेत,अजय,दिव्यांश,मुकेश बरमैया,कार्तिक,नवीन साहू,अंकुर की भूमिका रही।