डिण्डौरी। जिले में बोर्ड परीक्षाओं सहित सभी कक्षाओं के नतीजे आ गए और गर्मी की छुट्टियां भी लग गई लेकिन पढ़ाई का जज्बा रखने बाले बच्चे छुट्टियां बिताने की बजाय पढ़ाई के अलावा योगा और खेलकूद की गतिविधियों में अव्वल आने के गुर सीख रहे हैं। कलेक्टर विकास मिश्रा की पहल पर डिण्डौरी के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आज 1 मई से 31 मई तक विशेष ग्रीष्म कालीन क्लासेस लगाई जा रही हैं। इस क्लासेस का नाम दिया गया है “उड़ान”।
मकसद यह है कि हाल ही में जिले के 10वीं और12वीं के टॉपर छात्र छात्राओं को गाइडेंस दिया जाय ताकि बच्चे अपना कैरियर बना सकें। आज “उड़ान” की क्लास में शिक्षा के क्षेत्र में उड़ान भरने बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।खास बात यह है कि इन टॉपर्स छात्र छात्राओं को हर रोज सरकारी शिक्षकों के अलावा जिले टॉपर्स छात्र भी गाइड करेंगे जो शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा अव्वल रहे हैं ।इसके अलावा हर रोज बच्चों को खेलकूद और योगा की ट्रेनिग भी दी जाएगी छात्र छात्राओं को “उड़ान” के माध्यम से कैरियर बनाने की पहल उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य एसके द्विवेदी द्वारा की गई।