कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, कड़ी कार्यवार्ई की मांग
डिण्डौरी। जिले में जगह-जगह हरियाणा राज्य से आए फॉर्म संचालकों के द्वारा भारी मात्रा में जहरीले कीटनाशकों और फसल वर्धक रसायनों का उपयोग किया जा रहा है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
ऐसा ही मामला शहपुरा विकासखंड के ग्राम बांकी से सामने आया है। जहां भारी मात्रा में रसायनों का उपयोग कर सिलगी नदी के किनारे खेती कर रहे हरियाणा के फॉर्म संचालकों ने खुलेआम गुंडागर्दी दिखाते हुए करौंदी निवासी किसान शिवकुमार साहू के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया था। पीड़ित के बेटे द्वारा शहपुरा थाना में आरोपी फॉर्म संचालकों के विरूध्द शिकायत की है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और मौकास्थल का जायजा भी लिया। किसान पर हुए जानलेवा हमले का विरोध करते हुए क्षेत्र के किसानों और भारतीय किसान संघ ने आरोपितों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।
वहीं भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने शहपुरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती पीड़ित किसान का हालचाल जाना। ज्ञापन सौंपते समय भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला मीडिया प्रभारी भीमशंकर साहू, तहसील अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्या, शारदा नामदेव, ओमकार साहू सहित किसान उपस्थित रहे ।