शहपुरा। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा विद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती पर पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया गया। इस आयोजन में 1973 से गत वर्ष तक के 50 बैचों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। पूर्व आचार्यों और प्रबंध कार्यकारिणी का पूर्व छात्र परिषद ने सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान 1973 से अब तक के पूर्व छात्रों का स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। पुराने छात्रों ने अपने विद्यालयीन समय के अनुभव साझा किए।
पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे कि सभी पुराने छात्र विद्यालय के साथ जुड़ी अपनी स्मृतियों को साझा एवं तरोताजा कर सकें। पूर्व छात्र परिषद कार्यकारिणी के पदाधिकारी एडवोकेट गोपाल गुप्ता ने कहा कि हम सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों ने स्वर्ण जयंती वर्ष को यादगार बनाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिससे विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राएं मिलकर अपनी स्मृतियों को साझा कर सकें। और विद्यालय के विकास में सहभागी बनें। हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं अनेक उच्च पदों पर हैं साथ ही विदेशों में भी रहकर सरस्वती शिशु मंदिर का नाम रोशन कर रहे हैं।