शिविर में 10 हजार 92 मरीजों का हुआ उपचार
डिण्डौरी। आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यहां मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके ने विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया। यहां पर छोटी-बड़ी सभी बीमारियों की जांच एवं उपचार किया गया । डिण्डौरी, मण्डला, उमरिया सहित अन्य जिलों से भी लोग जांच एवं उपचार कराने बड़ी संख्या में पहुंचे। शिविर स्थल पर एक्स-रे, सोनोग्राफी, पैथोलॉजी एवं दवा वितरण की भी व्यवस्था की गई । यहां पर हृदय रोग, कैंसर, हार्निया, नेत्र रोग, कान नाक गला, दंत रोग, हड्डी, शिशु रोग, मनोरोग, स्त्री रोग सहित अन्य बीमारियों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए । सबसे पहले यहां मरीजों का पंजीकरण कराया जाता है इसके पश्चात जांच और उपचार किया गया । यहां पर जबलपुर दिल्ली भोपाल सहित बड़ी शहरों के डॉक्टरों की टीम मरीज का उपचार करने में जुटी रही। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र डिण्डौरी का पुलिस बल भी तैनात रहा । मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए जबलपुर ले जाया गया। दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व मण्डला डिण्डौरी लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते भी पहुंचे । यहां उन्होंने जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल के शिविर आयोजन पर बधाई दी और यहां के कार्यों की सराहना की। शिविर स्थल का जिला कलेक्टर हर्ष सिंह व एसपी वाहनी सिंह सहित आला अधिकारियों ने मुआयना किया। इस शिविर में 10,092 मरीजों की जांच हुई व उपचार किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं