सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी में उपचार जारी
डिण्डौरी। जिले के मेंहदवानी विकासखंड अंतर्गत कुसेरा गांव में एक परिवार में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए ग्रामीण उल्टी दस्त के चलते बीमार हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिवस गांव में एक परिवार में दशगात्र का कार्यक्रम था जिसमें वे सपरिवार भोजन करने के लिए पहुंचे थे। वहीं भोजन करने के कुछ ही घंटे के बाद धीरे-धीरे लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी तब वह अपने परिजनों को लेकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी पहुंचे। जहां पर उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों का इलाज जारी है वहीं एक मरीज को जिला अस्पताल डिण्डौरी रेफर कर दिया गया है। बाकी मरीजों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहदवानी में उपचार जारी है।
जनपद पंचायत अध्यक्ष रामप्रसाद तेकाम ने बताया कि मेंहदवानी विकासखंड के कुसेरा गांव में एक परिवार में दशगात्र का कार्यक्रम था जिसमें मैं भी शामिल हुआ था वहां सामाजिक भोज खाने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। और लोगों को उल्टी दस्त होने लगा लगभग 10 से 12 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित है जिनका मेंहदवानी के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है।
वहीं मेहदवानी जनपद अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव में ग्रामीणों का स्वास्थ्य कैंप लगाकर समुचित इलाज किया जाए ताकि गांव में और जो लोग इससे प्रभावित है उनकी तबियत आगे न बिगड़ सके।