Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय मानक ब्यूरो की संवेदीकरण कार्यशाला में सरपंच सचिव सहित जनसमुदाय को दी गई आवश्यक जानकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



डिण्डौरी। जिले के मेंहदवानी में भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । इसमें मौजूद सरपंच सचिव सहित ग्रामीणों ने पंचायत स्तर पर विकास कार्यों के लिए की जाने वाली खरीदारी में मानक के अनुसार गुणवत्ता की जानकारी ली।
ब्लॉक मेंहदवानी में जानकारी देते हुए हेमंत सिंह ने कहा कि पंचायत और जनसमुदाय स्तर पर की जाने वाली सामग्री गुणवत्तापूर्ण हो। कोई भी सामान ISI चिह्न को देखकर जरूर लें।  इसी तरह सोने-चांदी के आभूषण लेने पर हॉलमार्क की पुष्टि करके ही सामान लें, इससे आप  गुणवत्तापूर्ण सामान के हकदार बने रहेंगे। इस दौरान टीवी मुक्त अभियान से मनोज कुमार सहित संबंधित अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]