शहपुरा डिण्डौरी।
शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा सहित अपने सेवा कार्यों से सम्पूर्ण विश्व में मानव सेवा ही माधव सेवा का संदेश देने वाले पुट्टपर्थी वाले श्री सत्य साईं बाबा के दिव्य रथ यात्रा का आगमन 21 सितंबर शनिवार को डिण्डौरी जिले के ग्राम करौंदी व बांकी में हुआ । जिसका सत्य साईं सेवा समिति के द्वारा विशाल कलश यात्रा के साथ भव्य स्वागत किया गया। दिव्य रथ को ग्राम भ्रमण कराया गया। यहां ग्रामवासियों को दिव्य रथ के साथ बाबा के चरण पादुकाओं के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री सत्य साईं सेवा समिति के द्वारा बाबा का विभूति प्रसाद , बाबा की फोटो व सनातन सारथी पत्रिका का वितरण भी किया गया।
इस दौरान श्री सत्य साईं सेवा समिति के सभी साईंभक्त व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम करौंदी के शिवशक्ति चौक चौगान में रथयात्रा में बाबा के चल चित्रों का प्रसारण एवम दर्शन लाभ के साथ साथ भजन का कार्यक्रम रखा गया। जिसका सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया ।
पुट्टपर्थी वाले श्री सत्य साईं बाबा दिव्य रथयात्रा का करौंदी व बांकी में किया गया भव्य स्वागत, ग्रामवासियों ने किए दर्शन
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं