Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

डिण्डौरी के धिरवनकला गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 79 नग पालतू पशुओं की हुई मौत, 1 पशु गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



डिण्डौरी। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धिरवनकला में आकाशीय बिजली गिरने से 79 नग गाय, बैल व बकरियों की मौक़े पर मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि धिरवन कला के किसानों की गाय, बैल व बकरियां गांव के पास ही चर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ आसमानी आफत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक ही जगह पर 79 नग पशुओं की मौत हो गई वहीं 1 पशु गंभीर अवस्था में है।
घटना की जानकारी लगते ही गांव में मातम पसरा हुआ है, घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुओं की मौत की सूचना मिलने पर एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह पंद्रे, नायब तहसीलदार शैलेश गौर सहित पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस व पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर ने मौके पर पंचनामा तैयार किया है।
एसडीएम शहपुरा अनुराग सिंह ने घटना के संबंध में बताया कि अचानक बारिश के चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसके 79 नग पालतू पशुओं की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक नग मवेशी गंभीर अवस्था में घायल है। मौके पर पंचनामा की कार्रवाई की गई है। साथ ही पशुपालकों को शासन के नियमानुसार क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]