पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
अधिवक्ता,चिकित्सक,पटवारी,शिक्षक पत्रकार,किसान,समाजसेवी सहित युवा रहे मौजूद
शहपुुरा डिण्डौरी। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डिण्डौरी के मार्गदर्शन में प्रदेश व्यापी वृहद वृक्षारोपण विशेष अभियान 15 अगस्त तक जारी है। जिसके तहत तहसील विधिक सेवा समिति के तत्वाधान में न्यायाधीश यादव के द्वारा लगातार 5 जून से पौधारोपण किया जा रहा है ।
पौधारोपण एवं संरक्षण की दिशा में काम करने वाली समिति डीएसएस मध्यप्रदेश लगातार 2 वर्षों से हर रविवार व शुभ दिनों में पौधारोपण महाअभियान चला कर पौधारोपण का कार्य कर रही है। जिसमें समाज के समस्त वर्गों व संस्थाओं के साथ मिलकर पौधारोपण का कार्य कर रही है। आज समिति के 107वें रविवार में न्यायाधीश सीताशरण यादव व अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष अधिवक्ता दयाराम साहू जी की विशेष उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन करौंदी मां शारदा गौ शाला के पास पांच फलदार पौधों का रोपण किया गया इस दौरान समाज के विशेष वर्ग चिकित्सा,पत्रकार,शिक्षक,अधिवक्ता किसान सहित युवा साथी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान व्यवहार न्यायालय शहपुरा के न्यायाधीश सीताशरण यादव,तहसील अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दयाराम साहू,डॉ विवेक साहू,भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष प्रमोद मौर्य ,शिक्षक विवेक साहू, टंकेश्वर दुबे, पटवारी सोहन साहू, पप्पू पटेल, पत्रकार भीमशंकर साहू,संदीप गौलिया अखिलेश झारिया, विजय साहू, समाजसेवी टेेकचंद साहू, कन्हैया साहू,कैमरामैन शारदा प्रसाद नामदेव,ईश्वर प्रसाद साहू,धर्मेंद्र उदय, माली बलजीत सिंह ठाकुर,पैरालीगल वालेंटियर्स तेजी सिंह,डीएसएस सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार सहित युवा रहे।
न्यायाधीश की मौजूदगी में करौंदी में 107 वां रविवार किया गया पौधा रोपण
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं