Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नंदनी मलगाम ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को किया गौरवान्वित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


कलेक्टर विकास मिश्रा ने दी बधाई



डिण्डौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा ने 12वीं कक्षा में ललित कला और गृह विज्ञान समूह की राज्य प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नंदनी मलगाम को बधाई सन्देश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं।
     कलेक्टर ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम के लिए छात्रों और शिक्षकों को भी बधाई सन्देश दिया। उन्होंने जिले के हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परिणामों में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी।
       कलेक्टर के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी रत्ती सिंह सिन्द्राम ने नंदनी मलगाम के घर पहुंचकर भेंट की और कलेक्टर का शुभकामना सन्देश दिया।
       नंदनी मलगाम ग्राम मानपुर ग्राम पंचायत मुकुटपुर, समनापुर की निवासी है। उन्होंने अपनी शिक्षा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर से प्राप्त की है। नंदनी ने अपनी का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को देते हुए बताया कि वे भविष्य में आईपीएस अफसर बनना चाहती है।


कलेक्टर विकास मिश्रा ने आशानुरूप परीक्षा परिणाम प्राप्त ना कर पाने वाले विद्यार्थियों को दिया सन्देश

बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज प्रकाशित किए गए है। ये परिणाम सिर्फ एक परीक्षा मूल्यांकन है यह हमारे पूरे जीवन का निर्धारण नही कर सकता है। इसलिए यदि यह परिणाम आशानुकूल नही है तो निराश होने की अवश्यकता नही है। पूरक परीक्षा अवसर हमारे पास है।

परीक्षा में यदि अंक कम भी आये है तो यह जानना आवश्यक है कि आपने आवश्यक ज्ञान प्रक्रिया का हिस्सा बनकर सीमित संसाधने में पूरा प्रयास किया है। इसलिए निराशा में डूबना कोई विकल्प नही है।

यह परिणाम आपके भविष्य के बौद्धिक विकास के लिए बाधक नहीं बन सकता। आप इस परीक्षा व इसके परिणाम से अनुभव प्राप्त कर बेहतर परिणामों के लिए प्रयास प्रारंभ कर सकते है।                
           संकल्प सिद्धि का आधार है। इसलिए मन में संकल्प लेकर सिद्धि के लिए परिश्रम सच्चे भाव से प्रारम्भ करें, माँ नर्मदा हमारे प्रयासो को फलीभूत करने के लिए आशीर्वाद देंगी। आपका अथक परिश्रम एक बेहतर डिण्डौरी बनाने में सहयोगी होगा।  परिणाम को स्वीकार कर बेहतर के लिए कदम उठाना भविष्य के प्रखर पहला परिणाम का पहला कदम है।

इसलिए साथियों, उठो और परिणाम से आँख मिलाकर , रणनीति के साथ परिश्रम प्रारंभ कीजिए। पूरा जिला प्रशासन आपके प्रयास में आपके साथ है।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]