श्री रामकथा और हवन-पूजन भंडारे का हुआ आयोजन
शहपुरा। डिण्डौरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम करौंदी में पवनपुत्र संकटमोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
यहां लगातार 11 दिनों से चल रही श्रीराम कथा का समापन हवन-पूजन के साथ किया गया। श्री रामकथा का वाचन पनागर जबलपुर से पधारे पं डॉ अभिषेक मिश्रा के द्वारा अपनी सुमधुर वाणी से कथा का रसपान कराया गया। श्री रूद्रेश्वर हनुमान मंदिर में हनुमान जी के जन्मोत्सव पर विशेष श्रृंगार किया गया।
मंदिर के पुजारी पं देवकुमार तिवारी ने बताया प्रतिवर्ष यहां पर श्रीरामकथा का आयोजन सभी ग्रामीणों के सहयोग से किया जाता है। वहीं हर साल हनुमान जी का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है। यह मंदिर दक्षिणमुखी हैं। यहां पर जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी की आराधना करता है उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती। कहा गया है – संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
यहां हर प्रकार के मनोकामना के लिए धार्मिक अनुष्ठान भी किए जाते हैं।