भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष, भाजपा जिला महामंत्री,मप्र पटवारी कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष,पत्रकार सहित आमजन रहे उपस्थित
शहपुरा डिण्डौरी– मध्यप्रदेश का जिला डिण्डौरी आदिवासी बाहुल्य जिला होने के साथ-साथ यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य बखूबी देखने को मिलती है, जिस किसी ने यह जिला से गुजरा है वह आनंद से भरपूर हो जाता है । बस इसकी सौंदर्यता बनाए रखने के लिए धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति पौधारोपण महाअभियान चलाकर पौधारोपण व संरक्षण करने के लिए लगातार कार्य कर रही है ।इस अभियान में जिला डिण्डौरी के विभिन्न संगठन, विशिष्ट लोगों का सहयोग लगातार मिलता रहता है ।समिति डीएसएस विगत दो वर्षों से हर रविवार पौधारोपण का कार्य कर रही है ।
आज पौधारोपण महाअभियान के 100 वें रविवार में मेंहदवानी शहपुरा रोड किनारे 5 औषधी गुणों से भरपूर छायादार करंज के पौधे का रोपण किया गया । आज के इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पटवारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन साहू,भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू,भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री अधिवक्ता ज्ञानदीप त्रिपाठी, भाकिसं जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार भीमशंकर, पत्रकार रघुनंदन,पत्रकार अनिल साहू,भुआबिछिया (मण्डला) के पत्रकार शोभित रावत, टीम डीएसएस सचिव एडवोकेट निर्मल साहू, देवकीनंदन श्रीवास्तव, पटवारी आनंद डहेरिया, सपन सिंगोड़, अमर कुमार साहू,अमित तिवारी, शिवकृपाल, सोहन श्याम, नंदकिशोर, संतकुमार, माली दादा बलजीत ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।