कहा– सबसे पहले लोकसभा चुनाव,कानून व्यवस्था और नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहली प्राथमिकता
डिण्डौरी। जिले की नवागत पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह ने पदभार संभाल लिया है। एसपी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सबसे पहले लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया कराना है। क्योंकि पहले चरण में ही 19 अप्रैल को मंडला लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है।इसके अलावा जिले में महिला एवं बालिका संबंधी अपराधों पर प्राथमिकता रहेगी ताकि जिले में महिलाएं और बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। सामाजिक सुरक्षा पर भी फोकस रहेगा । इसके अलावा जिले के तीन थाना क्षेत्रों बजाग,करंजिया और समनापुर नक्सल प्रभावित हैं। यहां मंडला ,अनूपपुर जिले और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा भी है ।मुख्यालय में नक्सल सेल एक्टिव है। इन क्षेत्रों में भी कड़ी नजर रहेगी। आपको बता दें कि 2014 बैच की आईपीएस अफसर वाहनी सिंह इसके पहले छिंदवाड़ा,मुरैना और निवाड़ी जिले में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।