डिण्डौरी।
लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है, आचार संहिता के अनुपालन में आज पत्रकारों की बैठक का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने पत्रकार को सम्बोधित करते हुए बताया कि आदर्श आचरण संहिता का पालनार्थ सभी पत्रकारों का सहयोग अपेक्षित है ।
कलेक्टर विकास ने मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उचित प्रयास किये जा रहे है मतदान प्रक्रिया ग्रीष्म ऋतु में सम्पन्न होना है इसलिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर गर्मी से बचाव के उपाय किये जायँगे जिससे मतदान में बाधा न आये।
मतदाता पर्ची मतदान का माध्यम नहीं है इसलिए मतदाताओं को सूचना प्रेषित करें कि मतदान के लिए आवश्यक 13 प्रकार के परिचय पत्र का उपयोग कर सकते है, उक्त सूचना मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जाये जिससे कोई भी मतदाता मताधिकार से वंचित न रहे
कलेक्टर विकास ने एक ही जगह होने वाली चुनावी सभा के मध्य उचित अंतर रखने की बात कही है,जिससे विवाद की स्थिति न हो ।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन के दौरान 4 मुख़्य पर्व होने जा रहे है, जिनमें वीरांगना अवन्तीबाई बलिदान दिवस, होली, अम्बेडकर जयंती और ईद प्रमुख हैं। उक्त दिवसों पर सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक संगठन भी अपने कार्यक्रमों में किसी अभ्यर्थी के प्रचार नहीं करेंगे, किसी भी व्यक्ति के निजी जीवन पर कोई आक्षेप नहीं लगाया जाना चाहिए। स्थानीय रूप से इन आयोजन में भाग ले सकते है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए पत्रकारों को सलाह दी है एवं प्रशासन को किसी भी प्रकार के आचार संहिता उल्लंघन की सूचना प्रेषित करने को कहा है, जिससे मामलों पर उचित कार्यवाही की जा सके,सभी पत्रकारों को शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय का अवलोकन करने का आमंत्रण भी दिया है जहाँ पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होंगी ।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, एएसपी जगनाथ मरकाम, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने सभी पत्रकारों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है और आदर्श आचार संहिता के सम्मान करने का आग्रह किया है।
“लोक सभा निर्वाचन 2024”
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता हुई आयोजित
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं