डिण्डौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त डॉ संतोष शुक्ला के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहपुरा में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कैरियर काउंसलर प्रशांत कुमार साहू के द्वारा विद्यार्थियों को कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाने के लिए किन-किन विषयों की पढ़ाई करना होगी एवं उन क्षेत्रों में प्रवेश के लिए कैसे आवेदन करना होगा तथा उन्हें किस प्रकार शासन की छात्रवृत्ति प्राप्त हो सकती है, इस बारे में विस्तार से बताया गया । इसके साथ ही संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित परीक्षा (आईएएस आईपीएस), मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा (डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी), रक्षा सेवाओं के लिए एनडीए, सीडीएस, बैंक सर्विस, रेलवे सर्विस, पुलिस, फॉरेस्ट, पटवारी, सिविल जज, एडवोकेट, शिक्षक आदि के रूप में कैरियर विकल्प के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई एवं इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए किस प्रकार तैयारी की जाए इस बारे में विस्तार से बतलाया गया । विद्यार्थियों के द्वारा कैरियर विकल्पों के बारे में अनेकों प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान किया गया ।
शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शहपुरा में कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन
मोर डिण्डौरी
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं