Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

शहपुरा तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी के द्वारा पीएम मोदी का अपमानजनक वीडियो स्टेटस लगाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्रमोद कुमार रैकवार, कर्मचारी, तहसील कार्यालय शहपुरा

सत्यम पाठक/भीमशंकर साहू
शहपुरा, डिण्डौरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहाँ एक ओर देश को बुलंदियों पर ले जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग पीएम का मज़ाक बनाने से पीछे नही हटते इसी क्रम में शहपुरा तहसील कार्यालय में नाजिर के पद पर पदस्थ शासकीय कर्मचारी प्रमोद कुमार रैकवार के द्वारा अपने व्हाट्सप स्टेटस की वॉल पर पीएम मोदी का अपमानजनक वीडियो स्टेटस लगाया गया जिस पर पीएम की परछाईं में गधे की आकृति बनाकर देश के पीएम का अपमान किया गया है जो देश के पीएम के अपमान के साथ ही आमजन की भावनाओं को भी ठेश पहुँचाने वाला कृत्य है अतः जिम्मेदार पद पर बैठे एक शासकीय कर्मचारी के द्वारा देश के पीएम का अपमान करना अत्यंत अशोभनीय कृत्य की श्रेणी में आता है अतः उक्त कर्मचारी के इस कदाचरण के विरुद्ध मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत दंडात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जानी चाहिए हालाँकि मामले का वीडियो संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा ने कहा कि इस पर कर्मचारी के विरुद्ध शहपुरा एसडीएम के द्वारा आवश्यक व समुचित कार्रवाई की जायेगी।

इनका कहना है- कर्मचारी के द्वारा किये गए इस अशोभनीय कृत्य के विरुद्ध नियमानुसार समुचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। आर पी तिवारी एसडीएम शहपुरा

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]