Search
Close this search box.
Search
Close this search box.


शहपुरा पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सीरप का परिवहन करते हुए एक युवक को किया गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

•पुलिस ने कार सहित 960 नग कफ सीरप किया ज़ब्त •सीरप सहित कार की कुल कीमत 372800 रूपए •NDPS एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज

डिण्डौरी। पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल द्वारा मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों में अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिस कारण जिले में प्रभावी कार्यवाही जारी है। इसी के क्रम में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगनाथ मरकाम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शहपुरा मुकेश अबिंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा संजय सिंह धुर्वे द्वारा मुख़बिर की सूचना पर ग्राम पौड़ी माल थाना शहपुरा में इंडिका कार क्रमांक एमपी 20 टीए 0120 को रोका गया जिसमें से सात कार्टूनों में 960 नग Rckuff plus cough syrup को आरोपी दीपक साहू पिता भागचंद साहू उम्र 32 साल निवासी करौंदी के कब्जे से जब्त किया गया तथा अपराध धारा 8/21 NDPS Act व औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 18 c का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्तशुदा माल कफ सिरप व कार की कुल कीमत 372800 रुपए है प्रकरण विवेचनाधीन है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।


उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा उप निरीक्षक संजय धुर्वे, सउनि मुकेश बैरागी,केशव रावत, प्रदीप मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, आदित्य शुक्ला,आरक्षक अभिषेक पांडेय, गोविंद चौरे,लोकेंद्र भदौरिया,विनोद दांगी, चालक आरक्षक तुलसीदास यादव, साइबर सेल से मुकेश प्रधान की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]