शनिदेव की मूर्ति को सिर पर रखकर ग्रामीणों ने बाजे-गाजे के साथ किया गांव का भ्रमण
भीमशंकर साहू की रिपोर्ट
डिण्डौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम इंदौरी डोभी में सिलगी नदी किनारे स्थित धार्मिक स्थल उपका पानी में शनिदेव की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधि-विधान से किया गया। यहां सर्वप्रथम ग्रामीणों ने शनिदेव की मूर्ति को सिर पर रखकर बाजे-गाजे के साथ गांव का भ्रमण किया।
आपको बता दें कि इंदौरी डोभी में सिलगी नदी के पास उपका पानी नामक स्थान है जहां पर 12 महीने झरने से अनवरत पानी निकलता रहता है यह स्थान लोगों के आस्था का केंद्र भी बना हुआ है। यहां भगवान शंकर सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर हैं। वहीं ग्रामीणों के द्वारा शनि मंदिर बनाया गया है जहां पर आज शनिवार को भगवान शनिदेव का ग्रामीणों के द्वारा मूर्ति प्रतिमा का ग्राम भ्रमण चल समारोह हर्षोल्लास के साथ पूरे गांव में निकाला गया।
फिर सभी ग्रामीणों ने मिलकर उपका पानी स्थान में शनि देव की मूर्ति की स्थापना करवाई और विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
यहां पंडित गिरीश महाराज के द्वारा शनिदेव की स्थापना करवाई गई वहीं पूजन के मुख्य यजमान गांव की वरिष्ठ नागरिक गणेश बरमैया और उनकी धर्मपत्नी गीता बरमैया रहे।