Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



साढ़े छः करोड़ रुपए की लागत से सिकिल सेल नियंत्रण परियोजना का किया शुभारम्भ


भीमशंकर साहू की रिपोर्ट
बरगांव। मध्यप्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल गुरूवार को डिण्डौरी जिले के जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम हनुमान जी, सिद्ध बाबा, भारतेश्वर महादेव, माधवेश्वर बड़ादेव, नर्मदा की सहायक नदी सिलगी नदी एवं गौमाता का पूजन-अर्चन किया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में संचालित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। यहां उन्होंने सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने साढ़े छः करोड़ रुपए की लागत से सिकिल सेल नियंत्रण परियोजना का शुभारम्भ किया।


डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया की रोकथाम के लिए जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल का यह प्रयास सराहनीय है साथ ही इसमें सहयोगी संस्थाओं का भी मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं। हमें सिकल सेल की जांच अनिवार्य रूप से करवानी चाहिए जिससे कि आने वाली पीढ़ी में यह न फैल सके। पीएचई मंत्री संपतिया उइके, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव अध्यक्ष मनोहरलाल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के सभी प्रकल्पों के कार्यों की सराहना की। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सहित अतिथियों के द्वारा विभिन्न योजना के पात्र हितग्राहियों को हित लाभ का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया।


इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके, ब्रम्हर्षि बावरा मिशन की अध्यक्ष साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह, शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, सिहोरा विधायक संतोष वरकड़े, एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक उपेन्द्र मिश्रा, जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव के अध्यक्ष मनोहरलाल साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]