डिण्डौरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी
डिंडौरी :
बुधवार को कलेक्टर विकास मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 15 जनवरी को पीएम जनमन मिशन डिंडोरी जनपद के गोपालपुर गांव में आयोजित किया जायेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना लांच करेंगे, बैगा बाहुल्य ग्रामों में जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल, जल निगम में 440 गांव शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि मनरेगा की राशि से पानी स्टोरेज के निर्माण कार्य, क्षति ग्रस्त नहरों की मरम्मत का काम किया जाएगा ताकि अंतिम किसान के खेत तक पानी पहुंच जाए। जिले के महिला किसानों को हाई लाइट करेंगे ताकि महिला किसानों को नाबार्ड योजना किसान सामग्री में प्रचार प्रसार करेंगे।
सात गांव को बनाएंगे भारत गांव ,सभी आदिवासियों को दिलाएंगे योजनाओं का लाभ
कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 346 गांव में आदिवासी ग्रामीणों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। जिला प्रशासन ने सात गांव अमरपुर जनपद में ग्राम चंद्रागढ़, बजाग जनपद में जलदा बोना, करंजिया जनपद में ठाडपथरा, समनापुर जनपद में पोंड़ी, मेंहदवानी जनपद में दुलहरी एवं शहपुरा जनपद में चाटी का चयन किया गया है। इनको माडल के रूप में विकसित किया जायेगा ताकि सभी 346 गांवों में ग्रामीणों को खासकर विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग पेंशन इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।