Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कजली संगम टाकिन घाट मां नर्मदा की गोद में 2024 के आगमन पर युवाओं ने किया पौधारोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


शहपुरा। पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन की दिशा में युवाओं की टीम लगातार कार्य कर रही है। पौधारोपण को लेकर महा अभियान एवं शुभ जीवन मिशन चलाकर समय-समय में पौधों का रोपण लगातार कर रही है। इसी क्रम में वर्ष 2024 के आगमन पर युवाओं ने कजली संगम टाकिन घाट मां नर्मदा की गोद में आज पौधारोपण किया तथा लोगों से अपील की है कि आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या पर पौधारोपण करें एवं पर्यावरण संरक्षण करने का कार्य करें। पौधारोपण के दौरान पटवारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सोहन साहू, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल साहू ,जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार भीमशंकर साहू, जिला बाल कार्य प्रमुख कृष्ण कुमार साहू आरएसएस, सदस्य शारदा नामदेव, ईश्वर प्रसाद साहू, कार्तिक साहू, शिवकुमार लाला साहू, रामप्रसाद साहू, नन्ही बिटिया छविश्री साहू सहित आमजन उपस्थित रहे ।

Leave a Comment

  • UPSE Coaching
  • Pelli Poola Jada
  • 7k Network
  • marketmystique
  • Buzz Open
[democracy id="1"]