कलेक्टर विकास मिश्रा द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक दिया
छात्र कार्तिक कुमार ख्याम बना “कौन बनेगा धनपति” का विजेता
करंजिया /डिण्डौरी । पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करने के उद्देश्य से कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन डिण्डौरी की तरफ से विकसित भारत संकल्प यात्रा और सुशासन दिवस के अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करंजिया में “कौन बनेगा धनपति” कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 12 शासकीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में अध्ययनरत होनहार प्रतिभागी विद्यार्थी साक्षी वर्मा, तुलेशवरी पन्द्राम, प्रतिष्ठा नेताम, कार्तिक कुमार ख्याम, ऐषना मार्को, गायत्री मरावी, प्रीति पटटा, युगेश मरावी, सरस्वती पन्द्राम, स्वाती उरैती, प्राची साहू और मातेश्वर मरकाम ने भाग लिया।
कलेक्टर विकास मिश्रा ने विद्यार्थियों से “कौन बनेगा करोड़पति” की तर्ज पर आयोजित कार्यक्रम “कौन बनेगा धनपति” में विद्यार्थियों से डिण्डौरी जिले से संबंधित और जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साहपूर्वक पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कार्तिक कुमार ख्याम ने 2000 रूपए, द्वितीय विजेता सरस्वती पन्द्राम ने 1500 रूपए व तृतीय विजेता ऐषना मार्को ने 1000 रूपए जीता। इन्हें उक्त राशि चैक के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत करंजिया आरएस कुशवाहा, तहसीलदार करंजिया भीमसेन, बीआरसी करंजिया अजय कुमार राय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।