भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने किया जोरदार स्वागत
शहपुरा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरूवार की दोपहर अल्प प्रवास पर डिण्डौरी जिले के शहपुरा पहुंचे। उनके साथ साधना सिंह चौहान भी मौजूद रहीं। शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक जा रहे थे इसी दौरान उन्होंने शाहपुरा रेस्ट हाउस में पहुंचकर कार्यकर्ताओं और लाडली बहनों से मुलाकात की। शहपुरा को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग को लेकर शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह शाहपुरा की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद और प्रेम दिया है भारी बहुमत से विजयी बनाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे नए मुख्यमंत्री शाहपुरा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे मैं हमेशा मध्य प्रदेश की जनता के लिए काम करता रहूंगा पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक कार्यकर्ता व जनता के लिए भाई और मामा के दायित्व निर्वहन करते रहूंगा। मेरा जीवन एक मिशन है मैं हमेशा अपनी जनता से प्यार करता रहूंगा और हमेशा सभी के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा।